SSV इंग्लिश स्कूल वार्षिकोत्सव में संस्कृति की झलक, ‘महाभारत कथा’ और ‘बाहुबली’ प्रस्तुति ने मोहा मन...

Vishal Dubey
0


Varanasi (राइप न्यूज़) : वाराणसी के भेलूपुर स्थित प्रतिष्ठित एस.एस.वी. (SSV) इंग्लिश स्कूल का 15वाँ वार्षिकोत्सव समारोह गुरुवार, 18 दिसंबर 2025 को नागरी नाटक मंडली, कबीरचौरा के सभागार में अत्यंत भव्यता और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। दो पालियों में आयोजित इस सांस्कृतिक महाकुंभ में नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक की प्रतिभा देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
गणमान्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलन
समारोह का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि भागीरथ जालान (मैनेजिंग डायरेक्टर, जालान रिटेल्स), विशिष्ट अतिथि प्रो. टी.पी चतुर्वेदी (बी.एच.यू.), डी.एस. मिश्रा और विद्यालय के चेयरमैन अनुराग उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कक्षा 8 की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण 'गणेश वंदना' नृत्य से हुआ।

नन्हे कलाकारों ने बिखेरी मासूमियत
प्रथम पाली में नर्सरी से लेकर कक्षा 6 तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया:

नर्सरी व केजी: बच्चों ने “भूख लगी”, “चंदा चमके” और “डिस्को डांसर” जैसे सदाबहार गीतों पर थिरक कर सबका मन मोह लिया।

कक्षा 1 से 5: छात्रों ने “मैं निकला गड्डी लेके” और “वका-वका” पर धमाकेदार डांस किया, वहीं छात्राओं ने “घूमर” और “बुमरो-बुमरो” जैसे लोकनृत्यों के जरिए भारतीय संस्कृति की झलक पेश की।

फ्यूजन तड़का: कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने क्लासिकल और वेस्टर्न डांस की शानदार जुगलबंदी प्रस्तुत की।



उज्ज्वल भविष्य की कामना
विद्यालय के चेयरमैन श्री अनुराग उपाध्याय ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। अंत में विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

वाराणसी के शिक्षा जगत में इस वार्षिकोत्सव की चर्चा इसकी भव्यता और अनुशासित आयोजन के लिए हो रही है।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top