वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ दीपक राणावत पर मैनपुरी की एक विधवा महिला ने अपने बेटे की नौकरी दिलाने के नाम पर 16 लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसने ब्याज पर पैसे उधार लेकर ये रकम दी थी और अब नौकरी नहीं मिली और न ही पैसे वापस मिले.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर सोलह लाख रुपया लेने का आरोप लगा है. मैनपुरी की महिला ने पीआरओ पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि पीआरओ ने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर सोलह लाख रुपए लिए थे. मैंने ब्याज पर लेकर पैसा दिया था, पैसा मांगने के लिए लोग हर रोज घर पर आते हैं. मैं एक विधवा महिला हूं. मैं पैसा कहां से दूं. वहीं मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
मैनपुरी की अनीता यादव बेहद दुखी हैं. एक तो उनके बेटे की नौकरी भी नहीं लगी और सोलह लाख रुपया भी गया. अनीता यादव एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं और अपने बेटे की नौकरी पुलिस विभाग में लगाने के लिए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के पीआरओ दीपक राणावत को 16 लाख रूपये दिए. ये पैसे मैंने मथुरा बस स्टैंड के सामने एक होटल में दिए. 2024 के अगस्त लास्ट से सितंबर के पहले हफ्ते के बीच दो बार में आठ-आठ लाख रूपये दिए. पैसा लेने संदीप नाम का आदमी आया दीपक के कहने पर मैंने ये रुपये संदीप को दिए.