देव दीपावली 2025: काशी में गंगा घाटों पर ड्रोन और एआई से सुरक्षा, 2576 कैमरे से 24 घंटे होगी शहर की निगरानी

Vishal Dubey
0

Varanasi News: देव दीपावली पर अर्धचंद्राकार गंगा घाटों पर दुनिया भर से उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा जल, थल और नभ से भी होगी। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दिशा में एआई तकनीक आधारित सिस्टम और ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। शहर भर में 2576 कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। इसे काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से लगातार मॉनिटर किया जाएगा।



गंगा की लहरों पर जल पुलिस, एनडीआरएफ, पीएसी के गोताखोरों की ओर से निगरानी और दशाश्वमेध, गोदौलिया, अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की विशेष तैनाती की जाएगी। ये ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई से 4 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। गंगा घाटों पर पुलिस, पीएसी मुस्तैद होगी।


कमिश्नरेट की सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे और प्रमुख चौराहों पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं। अपराधियों और संदिग्धों का डाटा सिस्टम में फीड है।
गोदौलिया और अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की होगी तैनाती
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि सुरक्षा के लिए एआई तकनीक आधारित सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। दो स्थानों गोदौलिया और अस्सी घाट पर ‘टीथर्ड ड्रोन’ की विशेष तैनाती की जाएगी। ये ड्रोन 400 मीटर की ऊंचाई से 4 किलोमीटर के दायरे में 24 घंटे निगरानी कर सकेंगे। ये ऐसे व्यक्तियों की पहचान भी करेंगे जो लंबे समय तक किसी एक स्थान पर खड़े रहेंगे या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top