भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 2 नवंबर, 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। भारत ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली इस टीम ने वो उपलब्धि हासिल कर ली जिसका भारतीय महिला टीम को बरसों से इंतजार था।
52 साल में पहली बार भारत ने जीता खिताब
भारत की महिला टीम इतिहास रच दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 298 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच पलट दिया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट की 101 रन की पारी बेकार गई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था। इस मैच में दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा ने भी कमाल दिखाया। उन्होंने बल्लेबाजी में 87 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी झटके। वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
खुद को नहीं रोक सकीं कप्तान हरमनप्रीत
खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अन्य खिलाड़ियों की तरह ही खुद को नहीं रोक सकीं। हरमनप्रीत के चेहरे को जीत की खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने खिताबी मैच से पहले कहा था कि टीम इस जीत का अहसास करना चाहती है और दिन भी भारत के नाम रहा। दो बार खिताब चूकने के बाद आखिरकार भारतीय टीम विश्व विजेता बनने में सफल रही। जीत के बाद हरमनप्रीत ने भावुक होकर स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को गले लगा लिया। वहीं, बाद में जमकर भांगड़ा किया।
खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न
भारतीय टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया। टीम ने ट्रॉफी के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम के चारों ओर चक्कर लगाए और प्रशंसकों का टूर्नामेंट के दौरान लगातार टीम का समर्थन करने के लिए आभार जताया। आइए देखतें है भारतीय महिला खिलाड़ियों ने किस तरह जीत का जश्न मनाया