Varanasi: देव दीपावली पर रविन्द्र जायसवाल के निर्देश — गंगा घाट से 15 मीटर तक छोटे नावों का संचालन, बाहर की डीजल नावों पर रोक

Vishal Dubey
0



देव दीपावली पर्व को दिव्य, भव्य और आलौकिक बनाने के लिए तैयारियों को लेकर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा घाट से 15 मीटर तक का क्षेत्र छोटे नावों के संचालन के लिए आरक्षित रहे, जबकि बड़ी नावें इसके बाद ही संचालित हों।

मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि बाहर से आने वाली डीजल संचालित नावों को नमो घाट और रामनगर के पास ही रोका जाए, ताकि प्रदूषण और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि देव दीपावली के दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, ताकि देश-विदेश से आए श्रद्धालु और पर्यटक सुगमता से अद्भुत देव दीपावली का दृश्यावलोकन कर सकें।

रविन्द्र जायसवाल ने यह भी कहा कि जहां वाहनों का प्रवेश रोका जाएगा, वहां पार्किंग की उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि सड़क किनारे वाहन खड़े न हों और यातायात सुगम बना रहे।

डीजे साउंड पर नियंत्रण को लेकर मंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा घाटों पर केवल भजन ही प्रसारित हों और उनकी आवाज मानक स्तर पर सीमित रखी जाए।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में कमिश्नर एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री ने यह भी कहा कि घाटों, तालाबों और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपक, बाती और तेल का वितरण प्राथमिकता से कराया जाए, ताकि हर जगह देव दीपावली की रोशनी फैले।

अंत में उन्होंने अपील की कि शहर में यातायात दबाव को कम करने के लिए लोग चार पहिया वाहनों का उपयोग केवल अत्यंत आवश्यक स्थिति में ही करें।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top