Varanasi : माँ गौरी फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चों संग मनाया गया जन्मदिन

Vishal Dubey
0


वाराणसी। माँ गौरी फाउंडेशन के तत्वावधान में अधिवक्ता राजन पाण्डेय जी ने अपनी बहन रजनी दुबे के जन्मदिन के अवसर पर गरीब एवं असहाय बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटी। इस अवसर पर बच्चों को भोजन कराने हेतु उन्हें जेएचवी मॉल स्थित मैकडॉनल्ड्स ले जाया गया, जहाँ सभी बच्चों ने मिलकर जन्मदिन की खुशियाँ मनाईं।

अधिवक्ता राजन पाण्डेय जी ने बताया कि माँ गौरी फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ समाजसेवा ही नहीं बल्कि वंचित बच्चों के जीवन में मुस्कान और आत्मविश्वास लाना भी है। उन्होंने कहा कि परिवार के हर शुभ अवसर को गरीबों व असहायों के साथ मनाने से उसका महत्व और बढ़ जाता है।

बच्चों ने केक काटकर और स्वादिष्ट भोजन कर इस दिन को यादगार बना दिया। उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top