Varanasi: देह व्यापार और जुए में पकड़े गए तो थाने में लगेगी फोटो, वाराणसी में CP ने दिए निर्देश; लेंगे एक्शन

Vishal Dubey
0


देह व्यापार, ऑनलाइन जुआ और सट्टे के आरोपियों की फोटो और नाम अब थाने में चस्पा होंगे। यह निर्देश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सभी थाना प्रभारियों को रविवार रात कैंप कार्यालय में अपराध समीक्षा की बैठक में दिए। 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि गंभीर अपराध पशु-तस्करों, मादक पदार्थों के तस्करों और जुआ, सट्टा संचालकों व स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक कृत्यों पर कार्रवाई की जाए। यातायात व्यवस्था में सुधार सुचारु यातायात बनाए रखने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई हो।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हो। पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता व मूल्यांकन का मुख्य आधार यही होगा। हर घटना पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई, किसी भी घटना को छोटी समझकर टालने या अनदेखा करने की प्रवृत्ति अस्वीकार्य होगी। हर बीट को यूनिक नंबर दिया जाए। हिस्ट्रीशीटरों और संपत्ति-संबंधित अपराधियों के नाम, पता व अपराध विवरण अंकित किए जाए। चार्ट को थानों में प्रदर्शित किया जाए, जहां से फरियादी इसे देख पाएं।

थानावार तैयार हो शोहदों की सूची

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि महिला अपराधों पर जीरो टॉलरेंस के तहत सभी थानों पर शोहदों की सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाए। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बिना नंबर वाहन, काली फिल्म वाले वाहन, दोपहिया पर तीन सवार नवयुवक और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता के साथ प्रभावी कार्रवाई हो।


साइबर अपराधियों की कुंडली खंगाली जाए। साइबर थाना, सेल में तैनात कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आमजन को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। साइबर ट्रेनिंग कोर्स सभी पुलिसकर्मियों के लिए अनिवार्य है। जनता से संवाद में संवेदनशीलता व सकारात्मक व्यवहार अपनाना होगा।

हर हाल में सीयूजी उठाएं
पुलिस आयुक्त ने कहा कि राजपत्रित अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी तक सीयूजी फोन हर हाल में उठाएं। सीयूजी फोन न उठाना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। बैठक में अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था और मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top