वाराणसी, दुर्गाकुण्ड।
स्वतंत्रता दिवस की संध्या एवं स्वर्गीय गौरी देवी की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पौत्र अधिवक्ता राजन पाण्डेय ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामाजिक सेवा का संकल्प निभाते हुए दुर्गाकुण्ड मलिन बस्तियों में जरूरतमंद बच्चों को फल एवं मिष्ठान वितरित किए।
राजन पाण्डेय ने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें शिक्षा और संस्कारों के महत्व की सीख दी। इस अवसर पर बच्चों की मासूम मुस्कान ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई स्वयंसेवक मौजूद रहे जिनमें आदित्य गौड़, रमेश त्रिपाठी एवं सुशांत प्रकाश प्रमुख रूप से शामिल थे।
अधिवक्ता पाण्डेय ने कहा कि “बुजुर्गों की स्मृतियों को जीवित रखना और समाज के वंचित वर्ग के साथ जुड़ना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।”