UP : उमर अंसारी को नहीं मिली जमानत, वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई पेशी,न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

Vishal Dubey
0


गुरुवार को अदालत में वीडियो कांफ्रेसिंग से उमर अंसारी की पेशी हुई। 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। 10 दिन पहले भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।

बता दें कि जालसाजी के मामले में आईएस 191 गैंग के सरगना और माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ के दारूलशफा स्थित विधायक निवास से गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि उमर अंसारी ने 50 हजार की इनामी अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए और उसे अदालत में दाखिल कर दिया था। उमर अपने परिवार की कुर्क संपत्ति को बचाने की फिराक में था।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की संपत्ति कुर्क की गई थी। इसी संपत्ति को मुक्त कराने के लिए उमर अंसारी ने अपनी मां आफ्शा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाए। फर्जी हस्ताक्षर के साथ शपथ पत्र अदालत में दाखिल कर दिया।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top