UP Encounter News : बदमाशों को दौड़ाकर मारी गोली, तीन इनामी गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली; लूटकांड के हैं आरोपी

Vishal Dubey
0
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस और सर्विलांस टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो को पैर में गोली लगी है। ये लोग लूट की घटना में शामिल थे। विभिन्न थानों में लगभग 20 मुकदमे के आरोपी भी हैं।
              घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस। 

Encounter in Bhadohi: औराई कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने रविवार की रात में सर्राफ लूटकांड के आरोपी व इनामी तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। इसमें दो बदमाश आजमगढ़ और एक जौनपुर का रहने वाला है। तीनों पर कई जिलों में 20 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।

खमरिया के वार्ड चार निवासी ऋषभ कुमार ठठेर ने रविवार को औराई कोतवाली में तहरीर दी थी। बताया था कि बीते 10 जुलाई को वह वाराणसी ड्यूटी के लिए जा रहा था। उसी दौरान एक कार में बैठे तीन युवकों ने नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल, चांदी की चेन एवं नकदी लेकर गंजारी स्टेडियम (वाराणसी) के पास उतारकर चले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई।

मुखबीर की सूचना पर रविवार की रात में औराई तहसील के पास से पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 15 हजार के इनामी आकाश यादव निवासी मनेगा का पूरा महाराजगंज आजमगढ़, 25 हजार का ईनामी अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद निवासी शंभूपुर (आजमगढ़) और पांच हजार का ईनामी विपिन प्रजापति निवासी अरसिया बाजार सरपतहा (जौनपुर) को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
बदमाशों के पास से 12 बोर का तमंचा, कारतूस एक मोबाइल, दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चैन बरामद किया। पुलिस टीम के आत्मरक्षार्थ फायरिंग के दौरान आकाश यादव के बाएं पैर में घुटने के नीचे और अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है।

फॉरेंसिक टीम/ फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों पर पुलिस टीम पर हमला करने और आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि तीनों बदमाशों पर आजमगढ़, जौनपुर समेत कई जिलों में 20 से अधिक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सरीख गौतम, सुनील मिश्रा, वीरेंद्र यादव, एकलाख अहमद, विनित सिंह, भूपेंद्र राय आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top