वाराणसी। सारंग तालाब स्थित बाढ़ चौकी पर सोमवार को चित्रकूट कान्वेंट स्कूल में नायब तहसीलदार प्रीति पांडेय द्वारा 42 लोगों का भोजन वितरण किया गया। बताते चले यहां पर 18 जुलाई से बाढ़ चौकी का संचालन हो रहा है। जहां पर सुबह का नाश्ता, बच्चों को दूध, केला, दोपहर का भोजन, रात्रि का भोजन, चाय आदि वितरण हो रहा है। यहां पर मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है।
भोजन वितरण में बाढ़ चौकी प्रभारी पवन कुमार, राजस्व निरीक्षक ध्यानचंद सोनकर, सुग्रीव कुमार, संदीप कुमार, अमीन कुंवर महाराणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र प्रताप, अच्छेलाल, राममोहन पशुधन अधिकारी मौजूद रहे।