वाराणसी। विश्व डेंगू दिवस के अवसर पर रविवार को रोहनियां के पंडितपुर स्थित आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीएमओ समेत चिकित्सकों नें खतरनाक बीमारी से बचाव के उपाय बताए। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया। आयोजन में हंस फाउंडेशन, ऑल आउट इंडिया, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और स्थानीय प्रशासन की साझेदारी रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी नें कहा कि डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सबसे आवश्यक है कि अपने घर और आसपास जल जमाव तथा गंदगी न होने दें। उन्होंने बताया कि फ्रिज की ट्रे, कूलर, गमले, और किसी भी खुले बर्तन में जमा पानी मच्छरों के पनपने का मुख्य कारण बनता है। सीएमओ ने लोगों से अपील की कि मच्छरों के जीवनचक्र को तोड़ने के लिए सप्ताह में एक बार सभी जल स्रोतों को खाली करें और कीटनाशक जैसे ऑल आउट लिक्विड का नियमित रूप से प्रयोग करें।
ब्रिलॉन कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ रतनजीत दास नें कहा कि “डेंगू के विरुद्ध लड़ाई में जागरूकता और सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है। हमारा 'साथ लड़ेंगे डेंगू से' अभियान इसी सोच को आगे बढ़ाता है।” इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. सरबरी दत्ता नें कहा, “डेंगू से अकेले नहीं लड़ा जा सकता। इसकी रोकथाम सामूहिक प्रयासों से ही संभव है, जिसमें हर व्यक्ति को जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी होगी।