वाराणसी: शहर में टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! जैतपुरा थाना क्षेत्र के नख्खीघाट इलाके में सोमवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। दिल्ली निवासी शातिर टप्पेबाज मोहम्मद सलीम को पुलिस ने गोली लगने के बाद धर दबोचा।
पुलिस चेकिंग के दौरान रुकने के निर्देश पर सलीम ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सलीम के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो और साथी गिरफ्तार:
सलीम के साथ फरार हो रहे उसके साथी सोनू और जसीम को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों 1 जून को चेतगंज क्षेत्र में एक व्यापारी से टप्पेबाजी की वारदात में शामिल थे।
संयुक्त कार्रवाई में शामिल टीमें:
* थाना प्रभारी चेतगंज दिलीप मिश्र
* थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्र
* मौके पर पहुंचे एडीसीपी काशी ज़ोन सरवणन टी और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार
पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है।