Varanasi: प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र व विमान हादसे में मृतको को दी गयी श्रद्धांजलि !

Vishal Dubey
0

वाराणसी। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स दानियालपुर, सोना तालाब, वाराणसी के द्वारा 10 दिवसीय निःशुल्क महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 1 जून 2025 से लेकर 10 जून 2025 तक किया गया। इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में छात्राओ और महिलाओं ने आत्म रक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह शिविर लगातार 10 दिनों तक विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के निदेशक रमाशंकर विश्वकर्मा के देख रेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती एम भावना (बरेका कर्मचारी एवं समाज सेविका व रोल बाल स्पोर्ट एसोशिएशन, संयुक्त सचिव, वाराणसी) व अजय कुमार सिंह (कारगिल योद्धा) जी के संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। ततपश्चात माता सरस्वती की वंदना एकेडमी की सीनियर स्टूडेंट तेजस्विनी विश्वकर्मा, अंकिता कुशवाहा, साधना गुप्ता, बेबी जायसवाल व खुशी राजभर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि श्री एम भावना जी का माल्यार्पण श्रीमती लक्ष्मी मिश्रा के द्वारा व अजय कुमार सिंह (कारगिल योद्धा) का माल्यार्पण गोविंद विश्वकर्मा के द्वारा करके स्वागत किया गया।
 इस शिविर में छात्राओ और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के कई टिप्स सिखाये गए। किसी के द्वारा छेड़खानी से खुद का बचाव कैसे करना है, यदि कोई लाठी से हमला करे तब स्वयं का बचाव कैसे करना है, यदि ऑटो में और बस में सफर के दौरान छेड़खानी हो तो अपना बचाव कैसे करना है और इसके साथ ही साथ अपने बालों में लगने वाले हेयर पिन, पेन, चाभी, मोबाइल व अपने स्वयं के हाथों का इस्तेमाल कर खुद की रक्षा कैसे की जा सकती है इन सब पर विस्तृत रूप से नाटकीय रूपांतरण के द्वारा समझाया गया। निःशुल्क महिला आत्मरक्षा शिविर में एकेडमी की सीनियर छात्राएं अंकिता कुशवाहा, तेजस्विनी विश्वकर्मा, खुशी राजभर, साधना गुप्ता व बेबी जायसवाल के द्वारा अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में सीनियर स्टूडेंट संदीप प्रजापति, दीपू मौर्या, करन भारद्वाज व रेहान अंसारी का भी भरपूर सहयोग रहा।
शिविर के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती एम भावना (बरेका कर्मचारी एवं समाज सेविका व रोल बाल स्पोर्ट एसोशिएशन की संयुक्त सचिव, वाराणसी) व अजय कुमार सिंह (कारगिल योद्धा) जी के द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि एम भावना ने विश्वकर्मा मार्शल आर्ट्स के निदेशक रामाशंकर विश्वकर्मा को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में आपने निःशुल्क शिविर के माध्यम से जो आत्म रक्षा का पाठ पढ़ाया है वह काबिले तारीफ है। निश्चित रूप से यह छात्राएं व महिलाएं कही भी अपनी रक्षा स्वयं कर सकती है। उन्होंने सभी छात्राओ और महिलाओं से कहा कि आज के समय में सभी को किसी न किसी कार्य से अपने घरों से निकलकर बाहर जाना ही पड़ता है और बाहर अपने आप को सुरक्षित रखना है तो सेल्फ डिफेंस का ज्ञान अत्यंत आवश्यक है। वार्ड नं0 37 के पार्षद जितेंद्र कुशवाहा ने इस शिविर की सराहना करते हुए हमेशा साथ देने का वादा किया। अजय कुमार सिंह (कारगिल योद्धा) ने सभी से जोरदार तरीके से जयहिंद का नारा लगवाया और उन्होंने कहा सेल्फ डिफेंस से आप अपनी रक्षा कर सकते है जबकि मैं फौजी हूँ और कोई भी फौजी सीमा पर रहकर अपने साथ ही साथ पूरे देश की रक्षा करता है। उन्होंने सभी को हिम्मत दिलाया कि किसी भी स्थिति में अपने को कमजोर नही होने देना अपनी हिम्मत और ताकत पर भरोसा रखो और सामने के दुश्मन के मंसूबे पर पानी फेर दो। मुख्य अतिथि एम भावना को लक्ष्मी मिश्रा (शिक्षिका) के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे 2 मिनट का मौन रखकर अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का संचालन विवेक विश्वकर्मा व सुधांसु श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। इसमें दीपू, संदीप, करन, अभिषेक, साहिल, संदीप, रेहान, सौरभ, पलक, साधना, बेबी, तेजस्विनी, अंकिता, खुशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top