वाराणसी में तीन इनामी अरेस्ट, दलित की हत्या में वांछित था शैलेंद्र, दर्ज हैं 10 FIR; STF ने लिया एक्शन

Vishal Dubey
0

प्रतापगढ़ में दलित युवक की हत्या में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश को शुक्रवार को एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने बड़ा लालपुर इलाके से गिरफ्तार किया। बदमाश की पहचान प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाने के रतनमई गांव निवासी रणजीत सिंह उर्फ मेजर के रूप में हुई है। रणजीत के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। 

एसटीएफ की लखनऊ यूनिट के एडिशनल एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कार घोषित फरार अपराधियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही थी। इसी क्रम में पता लगा कि हत्या का आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश रणजीत बनारस में मौजूद है।

तमंचे के लेन-देन के दौरान विवाद होने पर की थी हत्या
एसटीएफ की पूछताछ में रणजीत ने बताया कि वह, टिंकू और उसके अन्य साथी अवैध असलहे बेचने का काम करते थे। 31 दिसंबर 2024 को सराय भरतराय गांव में शिवम सरोज उससे तमंचा लेने आया था। इस दौरान शिवम सरोज से झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान उन लोगों ने शिवम सरोज की गोली मार कर हत्या कर दी थी। वारदात में शामिल उसके अन्य साथी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 
हत्या का आरोपी 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाने के बेरवा रसूलपुर निवासी अभिषेक यादव के रूप में हुई है। 

लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक यादव के दोस्त वैभव कुमार राय की गाजीपुर निवासी रंजन मौर्या से पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। गत 21 मई को अभिषेक यादव, वैभव और एक अन्य दोस्त कार से सिगरा गए। वहां तीनों को रंजन मौर्या और अनुज सिंह मिले। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top