हिंदी पत्रकारिता दिवस 2025: विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस क्लब ने मनाया ऐतिहासिक समारोह

Vishal Dubey
0

हिंदी पत्रकारिता दिवस 2025: विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस क्लब ने मनाया ऐतिहासिक समारोह
मीरजापुर, 30 मई 2025: हिंदी पत्रकारिता दिवस 2025 के अवसर पर विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस क्लब (ट्रस्ट) ने बाजीराव कटरा स्थित होटल कृष्णा पैलेस में एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास, इसकी वर्तमान चुनौतियों और सामाजिक दायित्वों पर गहन और सार्थक चर्चा हुई, जिसने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेरित किया। 
समारोह की शुरुआत आचार्य अगस्त द्विवेदी और श्रवण वेद पाठशाला के बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ स्वस्ति वाचन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक और शुभ शुरुआत प्रदान की। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने पत्रकारिता को एक चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी भरा पेशा बताते हुए पत्रकारों के समाज के प्रति योगदान की सराहना की। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्षता और नैतिकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। 
विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मां विंध्यवासिनी और मां गंगा की पावन धरती का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारों की पैनी नजर सामाजिक समस्याओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे जनप्रतिनिधियों को ज्वलंत मुद्दों का समाधान करने में सहायता मिलती है। उन्होंने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए उनकी भूमिका को अपरिहार्य बताया। 
संगठन के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार शलिल पांडेय ने नारद को प्रथम पत्रकार के रूप में याद करते हुए आधुनिक पत्रकारिता की सुपरफास्ट खबरों की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में खबरें प्रसारित करने से कई बार अर्थ का अनर्थ हो जाता है, जिससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता प्रभावित होती है। उन्होंने पत्रकारों से तथ्यपरक और संतुलित रिपोर्टिंग पर जोर दिया। 
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे और वरिष्ठ पत्रकार भोला साहू ने भी पत्रकारिता की भूमिका और इसके सामने मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार रखे। समारोह में संगठन के अध्यक्ष राजेश भाई पटेल और शलिल पांडेय ने रोहित गुरु त्रिपाठी को मिर्जापुर जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा। त्रिपाठी ने इस दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। 
कार्यक्रम का संचालन कु. रक्षा उमर और दीपक त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया, जिसे उनकी कुशल प्रस्तुति ने और आकर्षक बनाया। लोकगीत गायक अमित दुबे ने अपने मधुर गीतों से समारोह में चार चांद लगाए। इस अवसर पर पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंगलापति द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, गुफरान अहमद, सुमित अग्रवाल, सशिन यादव, सीए रवि कटारे, डॉ. एस.के. द्विवेदी, प्रवीण दुबे, अमित अहूजा, अजय मोदनवाल, सुजीत वर्मा, अमरनाथ सेठ, धनश्याम ओझा, हर्ष गुप्ता, वसी रिजवी, संपादक विष्णु कांत पांडे व विजय पांडेय, बसंत गुप्ता, वेक्सला न्यूज के सीईओ सूरज दुबे, सरिता सिंह, सतीश सिंह, निर्मल दुबे , दीपक दुबे ,अंबुज द्विवेदी, पवन पांडे, शिवम मालवीय, सुनीता चौधरी सहित जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। 
यह समारोह हिंदी पत्रकारिता के गौरव को बढ़ाने, पत्रकारों में एकजुटता को प्रोत्साहित करने और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को रेखांकित करने में पूर्णतः सफल रहा।
*पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर विंध्याचल मंडल उत्तर प्रदेश को पुष्प और डायरी से सम्मानित किया गया।*


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top