वाराणसी में गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नौकायन के बाद क्रूज के संचालन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिलहाल, क्रूज के संचालन पर प्रतिबंध बुधवार और गुरुवार को प्रभावी रहेगा। इसके बाद जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
वाराणसी कमिश्नरेट के जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि गंगा 68 मीटर का निशान पार गई हैं। प्रति घंटा 7 सेंटीमीटर की दर से जलस्तर बढ़ रहा है। इसे देखते हुए नौकायन के बाद क्रूज संचालन पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
वाराणसी में फिलहाल 5 क्रूज का संचालन पर्यटकों के लिए किया जाता है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस की ओर से अतिरिक्त सतर्कता के क्रम में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।