Breaking News: बहनों के लिए रेलवे का तोहफा, रक्षाबंधन पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

Vishal Dubey
0


 

वाराणसी। रक्षाबंधन पर भाइयों और बहनों को आवागमन करने में दिक्कत नहीं होगी। रेलवे की ओर से वाराणसी से दिल्ली के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके लिए रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। 

दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 14 और 18 अगस्त को चलेगी। वहीं वाराणसी से 15 और 19 अगस्त को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दिल्ली से रात 9.10 बजे चलेगी और दूसरे दिन दोपहर 2.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वाराणसी से ट्रेन शाम 7.45 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1.35 बजे दिल्ली पहुचेगी।

रक्षाबंधन पर बसों के साथ ही ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में टिकट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है, इससे सहूलियत होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top