यूपी के 38 जिलों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने गोरखपुर, वाराणसी, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
यूपी के 38 जिलों में आज बारिश का अलर्ट:गोरखपुर, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी, 20 दिनों में 114 मिमी. बरसा पानी
कानपुरएक घंटा पहले
ये तस्वीर में आउटर क्षेत्र की है। सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई हुई थी। -
ये तस्वीर में आउटर क्षेत्र की है। सुबह के वक्त हल्की धुंध छाई हुई थी।
यूपी के 38 जिलों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। सबसे ज्यादा असर पूर्वी यूपी में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने गोरखपुर, वाराणसी, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी समेत 13 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।
25 सितंबर तक बारिश के आसार
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से यूपी में भी बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि अब ये दबाव कम हो रहा है। नम हवाएं यूपी की तरफ आ तो रही हैं, लेकिन उम्मीद से कम बारिश करा रही हैं। आज पूर्वी यूपी के निचले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली भी गिर सकती है।
IMD के आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर माह बारिश के लिहाज से काफी ठीक रहा। 1 से 21 सितंबर तक कुल 114 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, ये औसत से 10 फीसदी कम है। बीते सालों में सितंबर माह में अब तक 126.20 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है।
पश्चिमी यूपी के 13 और पूर्वी यूपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, झांसी, ललितपुर और फर्रुखाबाद शामिल हैं। यहां पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है।
इसके अलावा पूर्वी यूपी के 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, जालौन, अमेठी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, सोनभद्र शामिल है।