ऐतिहासिक कुंड में 3 लाख ने लगाई डुबकी, वाराणसी में लोलार्क षष्ठी स्नान पर 4 KM लंबी लाइन, बेटा-बेटी की आस लिए 48 घंटे से खड़े।

Vishal Dubey
0



आज भाद्रपद्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी है। वाराणसी में संतान की आस लगाकर लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। तुलसी घाट स्थित लोलार्क कुंड पर रात 12 बजे से ही स्नान चल रहा है। 50 फीट नीचे 72 सीढ़ियां उतरकर 15 फीट चौड़ी जगह में पति-पत्नि एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर स्नान कर रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक तीन लाख से ज्यादा भक्तों ने डुबकी लगाई। अभी भी दो लाख के करीब श्रद्धालुओं की भीड़ है। देश के हर कोने से श्रद्धालु कुंड पहुंचे हैं।

स्नान के लिए लाइन 48 घंटे पहले से ही लग गई थी। अस्सी चौराहे से लेकर मदनपुरा तक श्रद्धालुओं की ही भीड़ दिख रही है। भीड़ को कंट्रोल करने में वाराणसी पुलिस के जवानों के पसीने छूट गए हैं। लाइन भी 3-4 किलोमीटर तक लगी है। कुंड में भक्त तीन ओर से आ रहे हैं।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top