वाराणसी | विश्व हिंदू परिषद (विधि प्रकोष्ठ )काशी प्रांत की विस्तार योजना बैठक क्षेत्र संयोजक विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ पूर्वी उत्तर प्रदेश श्री विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण हुई जिसमें कई जनपदों के जिला संयोजकों की घोषणा काशी प्रांत संयोजक अरविंद जी द्वारा की गई जिसमें मुख्य रुप से
विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत का गठन किया गया
1.श्री राजन कुमार पांडे # (जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ)
2.श्री आशीष शक्ति तिवारी (सह सयोंजक विधि प्रकोष्ठ)
3.श्री अजय कुमार (सह सयोंजक विधि प्रकोष्ठ)
श्री राजेश मिश्रा जी (भूतपूर्व अध्यक्ष बनारस बार एसोसिएशन),श्री अनुराग गुप्ता जी , श्री सुनील दत्त मिश्रा जी ,श्री स्वतंत्र जयसवाल जी ,श्री संतोष मिश्रा जी श्री मुकेश सिंह जी श्री गोपाल उपाध्याय जी एवम शशी भूषण तिवारी जी l
आप सभी को नए दायित्व की प्राप्ति पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं l