राजधानी जयपुर में रविवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया ने कहा कि पार्टी हर व्यक्ति को जाति-धर्म से ऊपर उठकर मौका देती है। इस बार के चुनावों में मुसलमानों को भी टिकट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी संसदीय बोर्ड की ओर से किया जाएगा।
बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से लेकर अब तक मुसलमानों का उपयोग वोट बैंक की तरह किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में जितनी भी योजनाएं आई उनमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया। सभी लोगों को योजनाओं का लाभ बराबर मिला है।
उन्होंने विपक्षी पार्टियाें पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग कहते थे कि राम मंदिर बन जाएगा कश्मीर में धारा 370 हट जाएगी तो ऐसा हो जाएगा वैसा हो जाएगा। लेकिन आज वहां क्या स्थिति है सभी जानते हैं। एक तरफ जहां हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक भव्य राम मंदिर आकार ले रहा है तो दूसरी ओर कश्मीर में रिकाॅर्ड पर्यटक आज घूमने के लिए आ रहे हैं।