46वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में वाराणसी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 4 रजत व 11 कांस्य पदक जीते है।

Vishal Dubey
0

वाराणसी। डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेन्ज पर 18 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित 46वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में वाराणसी के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्वर्ण, 4 रजत व 11 कांस्य पदक जीते है, कुल मिलाकर 35 पदक प्राप्त किये। व्यक्तिगत पदक- स्वर्ण-14, रजत- 3, कांस्य - 5 और टीम पदक - स्वर्ण- 6, रजत- 1, कांस्य- 6 जिला राइफल क्लब के निशानेबाजों की ऐतिहासिक सफलता पर आज अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर पदक विजेता निशानेबाजों व कोचों को सम्मानित किया गया। साथ ही आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनायें प्रदान करते हुए। अन्तरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीत कर राष्ट्र को गौरान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया। पदक विजेता निशानेबाजों के साथ पंकज श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य राइफल क्लब, राष्ट्रीय निशानेबाज व टीम मैनेजर शशांक त्रिपाठी, कोच संजीव पटेल, सत्यम सिंह, पवन सिंह, नीतीश सिंह व अन्य उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top