मुराई का बाग कस्बा में रविवार की रात मनबढ़ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। महिला सभासद की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। उनके साथ अभद्रता की। बीच बचाव करने आए महिला के परिवार वालों के साथ जमकर मारापीट की। पुलिस चौकी में भी युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
रात करीब आठ बजे लालगंज के 10-12 युवक ऊंचाहार में गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर मकनपुर मोड़ के निकट उनकी गाड़ी में बोलेरो वाले ने टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाड़ी सवार युवक बोलेरो चालक को पीटने लगे। मुराई का बाग कस्बा निवासी महिला सभासद के बेटे ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो मनबढ़ युवक उस पर टूट पड़े।
वह किसी तरह भाग कर अपनी दुकान पहुंचे तो पीछे-पीछे युवक भी आ धमके और उसकी मां से अभद्रता व मारपीट करने लगे। मुराई का बाग के कुछ लड़कों ने हमलावरों की गाड़ियों पर पत्थर चला दिए तो बात और बिगड़ गई। हमलावरों ने फोन करके 50 से 60 युवकों को मारपीट करने के लिए बुला लिया। उनके आते ही कस्बे में उपद्रव शुरू गया। बाहरी युवकों ने व्यापारी की दुकान में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जो भी बीच बचाव करने आया, उसे खूब मारा।