Mirzapur News: थाना पड़री पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार।

Vishal Dubey
0
       
 थाना पड़री,जनपद मीरजापुर पर दिनांकः18.05.2023 को साहू प्रसाद पुत्र बसन्तलाल निवासी दुनैया पाण्डेय(महेवा) थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा बाइस्तवाह अभियुक्त के विरूद्ध वादी के 13 वर्षीय पुत्र अरूण को घरेलू कार्य हेतु अपने घर पर बुलाया गया था जिसकी संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो जाने सम्बन्धित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0-97/2023 धारा 304 भादव व 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
                                  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः22.05.2023 को उ0नि0 विजय कुमार सरोज मय पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त ज्ञानधर तिवारी पुत्र स्व0घनश्याम प्रसाद निवासी दुनैया पाण्डेय थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top