Up News: निषाद पार्टी की प्रादेशिक व राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग, लोकसभा चुनाव से पहले जल्द नई कार्यकारिणी का किया जाएगा ऐलान।

Vishal Dubey
0

यूपी में भाजपा के सहयोगी निषाद पार्टी की प्रादेशिक और राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया था कि लोकसभा में भी हम BJP के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

जल्द किया जाएगा नई कार्यकारिणी का गठन
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद की ओर से बुधवार 24 मई से दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन बुलाई गई है। सम्मेलन के पहले दिन ही राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान कर दिया गया। ऐलान के बाद संजय निषाद ने बताया कि यह कदम आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है और जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।

दो दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन का उद्देश्य
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने यह प्रादेशिक सम्मेलन अपने सरकारी आवास पर बुलाया है। सम्मेलन में राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, महिला मोर्चा युवा मोर्चा समेत विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। इस बैठक का आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर किया गया है। इसमें अपने संगठन को प्रदेश में मजबूत करने के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top