अमेरिका की राजनयिक यात्रा पर जाएंगे PM Modi, स्वागत के लिए 20 शहरों में भारतवंशी निकालेंगे एकता मार्च।

Vishal Dubey
0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजनयिक यात्रा पर जाएंगे। इसे देखते हुए भारतवंशी उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इससे जुड़े आयोजकों का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 18 जून को अमेरिका के 20 प्रमुख शहरों में एकता रैली निकाली जाएगी।


अमेरिका की राजनयिक यात्रा करेंगे मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजनयिक यात्रा करेंगे।
इस यात्रा को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग बेहद उत्साहित हैं।
इस उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में भारतवंशी 18 जून को वाशिंगटन डीसी में जमा होंगें। यहां से लिंकन मेमोरियल तक रैली निकालेंगे। इसे भारतीय एकता दिवस नाम दिया गया है।
इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक ठीक इसी तरह की स्वागत रैली निकाली जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top