थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः20.05.2023 को एक युवती द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध स्वयं(वादिनी के साथ) दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियों बना लेने तथा शादी करने का वादा करके मुकर जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 376,420 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध में विशेष रूप से गुमशुदा/अपहृता की बरामदगी एवं सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के अनुक्रम में आज दिनांकः22.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से मु0अ0सं0-79/2023 धारा 376,420 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी देवनाथपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
निर्मल दुबे ब्यूरो चीफ मिर्जापुर