वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में रेप का 1 गंभीर मामला सामने आया है। शादीशुदा महिला ने सगे चाचा पर आरोप लगाया है कि उसने रेप कर जान से मारने की धमकी दी। चाचा घर में छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता है। नजरअंदाज करने पर घूरता और गालियां देता।
भतीजी का आरोप है कि जब वह नहाने जाती है तो आंगन में उसके सामने चाचा अश्लील हरकतें करने लगता है। रोज नहाने का वीडियो भी चोरी छिपे बना लेता और ब्लैकमेल करता था। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई की। रेप के दौरान चीख सुनकर बचाने आई दादी की भी आरोपी ने पिटाई की। पीड़िता की गुहार पर शिवपुर थाने में FIR दर्ज की गई है।
सुबह 4 बजे कमरे में आकर किया रेप
आरोपी चाचा वाराणसी में अधिवक्ता भी बताया जा रहा है। अब पुलिस उसे पकड़कर एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। पीड़िता शिवपुर के नेपाली बाग इलाके में रहती है। वह शादीशुदा है और चाचा उसी के घर के अलग कमरे में रहता है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति की गैर-हाजिरी में 29 अक्टूबर की भोर 4 बजे चाचा चुपके से मेरे कमरे में आ गए। जबरन उसने रेप किया। लड़की ने बताया कि जब उसने चीखा-चिल्लाया तो उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया।
दादी की भी पिटाई का आरोप
पीड़िता का कहना है कि घर में उस समय केवल दादी थीं। उनकी नींद खुली तो वह चाचा को रोकने कमरे में आ पहुंची। लेकिन, दरिंदे चाचा ने दादी की भी जमकर पिटाई कर दी। उस दौरान बेशर्म चाचा ने बोला कि कोई भी पुलिस के पास शिकायत लेकर जाएगा तो वह जान ले लेगा। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर बिना कपड़ों के ही घर से बाहर आ गई। मोहल्ले के लोगों ने यह देख उसे झट से कपड़े दे दिए। लोगों ने बताया कि महिला बहुत ज्यादा डरी-सहमी थी।
