शहर में भ्रमण करती रहे फोर्स:दिवाली पर वाराणसी के CP का निर्देश- कानून व्यवस्था को लेकर न हो लापरवाही

Vishal Dubey
0
शहर में भ्रमण करती रहे फोर्स:दिवाली पर वाराणसी के CP का निर्देश- कानून व्यवस्था को लेकर न हो लापरवाही
वाराणसीएक घंटा पहले
चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग अपने क्षेत्र में मंगलवार की देर रात ऑटो चालक से पूछताछ करते हुए। - Dainik Bhaskar
चितईपुर थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग अपने क्षेत्र में मंगलवार की देर रात ऑटो चालक से पूछताछ करते हुए।

दिवाली के मद्देनजर वाराणसी में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने धनतेरस का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर थानेदारों को शाबाशी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिवाली की रात तक सभी थाना और चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। संदिग्ध प्रतीत हो रहे लोगों की हर हाल में चेकिंग की जाए।

कहीं भी आग लगने जैसी अप्रिय घटना हो तो अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंचने में देरी न करे। चौराहो-तिराहों पर तैनात पुलिस अग्निशमन दस्ते के वाहनों की आवाजाही के लिए खाली रास्ता सुनिश्चित कराएं।

संवेदनशील इलाकों में तैनात है PAC

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पीएसी तैनात की गई है। थाना प्रभारियों को रूट मार्च कर लोगों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील करने को कहा गया है। सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया सेल को अलर्ट किया है। थाना स्तर पर गठित डिजिटल वॉलंटियर्स की टीम को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए निगरानी करने को कहा है। उधर, मां अन्नपूर्णा मंदिर के स्वर्णमयी स्वरूप का दर्शन-पूजन लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गोदौलिया से मैदागिन के बीच किसी भी सूरत में वाहनों की आवाजाही नहीं होनी चाहिए।


सतर्कता के साथ नजर आएं ड्यूटी प्वाइंट पर

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि त्योहारों के समय पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए सूझबूझ के साथ काम करना चाहिए। ऐसा कोई काम नहीं होने देना चाहिए जिससे कि शांति और कानून व्यवस्था प्रभावित हो। इसीलिए सभी पुलिसकर्मियों को कहा गया है कि सभी अपने ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता के साथ नजर आएं।

कोई भी छोटी या बड़ी घटना हो तो घटनास्थल पर डायल 112 के पुलिस रिस्पांस व्हीकल (PRV) के साथ ही संबंधित चौकी और थाने की फोर्स को पहुंचने में समय न लगे। त्योहारी सीजन में ड्यूटी को लेकर जो भी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई में देरी नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top