वाराणसी में सर्राफा व्यापारी से 10 लाख की लूट:दो लुटेरों ने खुद को STF का बताकर रोका,150 ग्राम की ज्वेलरी लेकर भागे

वाराणसी के तेलियाबाग इलाके में सोमवार को बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से 150 ग्राम सोने की लूट की। गले से 2 चेन और 6 अंगुठियां उतरवाकर बदमाश लेकर भाग गए। इसकी कीमत करीब दस लाख रुपए आंकी जा रही है। वारदात के समय सड़क पर काफी भीड़ थी। पास खड़े 2 सिपाहियों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन लुटेरे उससे पहले ही बाइक से फरार हो गए। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
लोहटिया से ऑटो करके कचहरी जा रहे थे
सर्राफा व्यापारी जीवन सेठ(55) दोपहर में लोहटिया इलाके से अपने घर से ऑटो करके कचहरी जा रहे थे। तेलियाबाग पहुंचते-पहुंचते ही उनके पीछे बदमाश लग गए। लुटेरे बाइक से थे। लुटेरों ने खुद को STF का बताकर ऑटो वाले को रोका। इसके बाद जीवन सेठ को ऑटो से उतारकर पूछताछ की। लुटेरों ने कहा कि वे एक हत्या के मामले की जांच कर रहे हैं।
जीवन सेठ से बोला कि अपने सारे सामान निकालकर उनकी जेब में रख दे। वे तैयार नहीं हुए तो लुटेरों ने असलहा निकाल लिया। असलहा देखते ही जीवन सेठ लुटेरों से विनती करने लगे, लेकिन लुटेरों ने उनकी एक न सुनी। वे जीवन सेठ से सामान लेकर भाग निकले।
मुकदमा दर्ज कराने के लिए दी तहरीर
घटना के बाद जीवन सेठ भागकर चेतगंज थाने में आए और पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन इस तरह की घटना ने शहर को झकझोर दिया है। पीड़ित जीवन सेठ ने बताया कि जहां पर यह घटना हुई, वहां पर यातायात पुलिस की ओर से कोई CCTV कैमरा नहीं लगाया गया है। सड़कों पर सुरक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है।
