CM और डिप्टी CM आज वाराणसी शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों में होंगे शामिल, 2 दिवसीय दौरे पर आएंगे मुख्यमंत्री

Vishal Dubey
0

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज वाराणसी में हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आज शाम वाराणसी आएंगे। उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला जोरशोर से तैयारियों में जुटा हुआ है।

6 कार्यक्रमों में शामिल होंगे डिप्टी CM

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज 11 बजे से सनबीम स्कूल वरुणा में आयोजित सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। 12:15 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नवनिर्मित शिक्षणेतर कर्मचारी फ्लैट्स का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद कुलपति/कुलसचिव महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी / संयुक्त शिक्षा निदेशक और वाराणसी मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक करेंगे।

दोपहर 1:35 बजे डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2:30 बजे गुरु नानक खालसा बालिका इंटर कॉलेज गुरुधाम, कमच्छा में गुरु तेग बहादुर महाराज जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 4 बजे आर्य महिला महाविद्यालय, चेतगंज में आयोजित पंडित अटल बिहारी बाजपेयी राष्ट्रवादी चिंतन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। शाम 5:15 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे।

विश्वनाथ धाम के काम की प्रगति देखेंगे CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य का जायजा लेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे और काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। इस दौरान वह काशी में निर्माणाधीन विभिन्न विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top