मीरजापुर : मंडलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश एवं मुख्य वन संरक्षक सुशान्त शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यालय मुख्य वन संरक्षक, मीरजापुर क्षेत्र, मीरजापुर के कक्ष में वन विभाग से सम्बन्धित प्रकरणों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य वन संरक्षक, मीरजापुर के कार्यालय परिसर में मण्डलायुक्त एवं मुख्य वन संरक्षक, द्वारा पौधरोपण किया गया। बैठक में विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, मीरजापुर, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र व भदोही (वी0सी0 के माध्यम से), आशुतोष जायसवाल, प्रभागीय वनाधिकारी, सोनभद्र, तापस मिहिर, प्रभागीय वनाधिकारी, कैमूर वन्य जीव विहार, मीरजापुर, राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, मीरजापुर, विवेक कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, भदोही, दिलीप तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी, ओबरा, कमल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, रेनुकूट तथा कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड लो0नि0वि0, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पी0आई0यू0, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, पी0एम0जी0एस0वाई0 खण्ड लो0नि0वि0, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन नि0लि0, ओबरा तापीय परियोजना ओबरा, सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0, मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता, बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-5, मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, मीरजापुर, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, भदोही व मीरजापुर, ओबरा तापीय परियोजना के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जनपद सोनभद्र, मीरजापुर तथा भदोही में वन विभाग से सम्बन्धित समस्त प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिसमें सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा अद्यतन प्रगति प्रस्तुत किया गया। मण्डलायुक्त द्वारा कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित विभागों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश निर्गत किये गये। जिसमें समस्त अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि कार्यों को समन्वय स्थापित कर पूर्ण करें तथा कार्यों में आ रही बाधाओं का निराकरण ससमय पूर्ण करें। अगली समीक्षा बैठक का आयोजन दिनांक 26.12.2025 को आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के कार्यालय में किया जायेगा।