प्रयागराज के कुख्यात पटाखा माफिया मोहम्मद कादिर ने आज जनपद न्यायालय प्रयागराज की कोर्ट संख्या-9 में सरेंडर कर दिया। करोड़ों की ठगी के मामले में फरार चल रहे कादिर के खिलाफ एनबीडब्ल्यू (गैर-जमानती वारंट) जारी था।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कादिर ने चिट फंड कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी की थी। उसके खिलाफ शाहगंज थाना सहित कई थानों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
सुप्रीम कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद कादिर ने आखिरकार जिला अदालत में सरेंडर करने का निर्णय लिया। कोर्ट ने सरेंडर के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि कादिर लंबे समय से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।