UP: चारबाग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण परिषद में किया गया ओरिएंटेशन सप्ताह का आयोजन

Vishal Dubey
0


 रिपोर्ट अजय शर्मा : ओरिएंटेशन सप्ताह के रूप में प्रत्येक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण परिषद के सभी संस्थानों में मनाया जा रहा है। दिनांक 1 सितंबर से 6 सितंबर तक इस ओरियंटेशन सप्ताह का कार्यक्रम चलेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण परिषद चारबाग लखनऊ में भी 1 सितंबर से 6 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आज दिनांक 2 सितम्बर को कार्यक्रम में नए प्रवेश छात्रों का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रवक्ता संजय चौधरी एवं अतिथियों में पश्चिम उप विजेता विधायक अंजनी कुमार श्रीवास्तव, मनोज राय अधिवक्ता उच्च न्यायलय लखनऊ , सुनील कुमार मिश्र सदस्य- गवर्निंग काउसिंल (कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान- लखनऊ) मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने अपने शब्दों से नए प्रवेश छात्र छात्राओं एवं प्रशिक्षित छात्र - छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। साथ ही आज अतिथियों से प्रशिक्षित परीक्षार्थियों को आधुनिकता से जोड़ने के लिए टैबलेट का भी वितरण किया गया। 

इस मौके पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण परिषद चारबाग लखनऊ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि हमारे संस्थान में छात्रों को मौखिक और क्रियात्मक दोनों रूप से शिक्षित किया जाता है। जिससे प्रशिक्षित छात्रों को भविष्य में किसी भी क्षेत्र में समस्या का सामना न करना पड़े और उनका भविष्य उज्ज्वल हो। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि हमारी संस्थान में सैमसंग ने अपना सेटअप लगाया है। जिसका हमारे अतिथियों द्वारा भ्रमण किया गया और उन्हें बताया कि संस्थान में नई टेक्नोलॉजी से छात्रों को सिखाया जाता है। और आगे भी इसी तरह लगन और मेहनत के साथ कार्य करेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो सकें।  
इस मौके पर संस्थान के सदस्य विनय कुमार मिश्रा (फोरमैन), सुशील कुमार (फोरमैन), विदेश कुमार त्रिपाठी (फोरमैन), सुरेश श्रीवास्तव (अनुदेशक), अनिल शंखवार (अनुदेशक) रामेंद्र विसंद (अनुदेशक), महेंद्र सिंह, जय किशन चौधरी (अनुदेशक), अलका यादव (अनुदेशक) आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top