'पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी दो वोटर कार्ड', BJP बोली- खामोश क्यों हैं राहुल गांधी

Vishal Dubey
0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस के बड़े नेता पवन खेड़ा और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मालवीय का दावा है कि कोटा नीलिमा के पास दो एक्टिव वोटर आईडी कार्ड हैं। एक तेलंगाना के खैरताबाद में और दूसरा नई दिल्ली में है।

यह खुलासा ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले मालवीय ने पवन खेड़ा पर भी दो वोटर आईडी रखने का आरोप लगाया था। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस के नेता ‘वोट चोरी’ में शामिल हैं और यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है।

मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बिना ठोस सबूत के आम मतदाताओं को निशाना बनाया और उनकी निजी जानकारी सार्वजनिक कर दी। लेकिन अपने करीबी सहयोगी पवन खेड़ा के दो वोटर आईडी के मामले पर वह चुप हैं।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top