पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, भ्रामक व विवादित टिप्पणी कर फोटो/ वीडियो प्रसारित करने वाले व्यकितयों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाला अभियुक्त ऋषभ गुप्ता उर्फ रेयांश गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी म0न0 बी 22/43 कश्मीरीगंज खोजवां थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 20 वर्ष को दिनांक 30.08.2025 को निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए उसके घर से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. ऋषभ गुप्ता उर्फ रेयांश गुप्ता पुत्र धर्मेन्द्र गुप्ता पता बी 22/43 कश्मीरीगंज खोजवां थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 30/08/2025 को, स्थान- कश्मीरीगंज खोजवां थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. श्री सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
2. उ0नि0 रोहित त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
3. का0 सुनील सरोज थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी
4. का0 सुनील सरोज थाना भेलूपुर कमि0 वाराणसी