Varanasi: थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर में लुट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या से सम्बंधित मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

Vishal Dubey
0


 पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली में दिनांक 07.08.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0-0154/2025 धारा- 310 (2)/332 (बी)/108 बीएनएस से संबधित वांछित अभियुक्त नंदलाल पुत्र स्व० दशरथ प्रसाद निवासी हड़हा सीके 48/97-98 थाना चौक वाराणसी उम्र 63 वर्ष कई दिनो से फरार चल रहा था जिसको कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त को कोतवाली थाना क्षेत्र से पकड़ा गया और पूछताछ करते हुते थाना कोतवाली में नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 06/07.08.2025 को अभियुक्तगण द्वारा मिलकर वादिनी मुकदमा के घर में लूटपाट करना और इन लोगो की प्रताड़ना से वादिनी मुकदमा के लड़के ने दिनांक 07.08.2025 की सुबह में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-0154/2025 धारा 310(2)/332 (बी)/108 बीएनएस पंजीकृत कराया गया था।

विवरण पूछताछः- पूछताछ पर अभियुक्त नंदलाल पुत्र स्व० दशरथ प्रसाद निवासी हड़हा सीके 48/97-98 थाना चौक वाराणसी उम्र 63 वर्ष ने बताया कि वह अपने भांजे अमन वर्मा व अपने जीजा व बहन तथा भांजी के साथ मिलकर दिनांक 06.08.2025 को वादिनी मुकदमा के घर गये थे। अभियुक्त के भांजे अमन वर्मा ने मृतक को सोना ब्याज पर लिया था मृतक द्वारा ब्याज नही दिया जा रहा था था इसलिये हम लोग मृतक के घर जाकर सोने की मांग कर रहे थे सोना ना मिलने पर हम लोगो ने मिलकर लूटपाट किया था।

पंजीकृत अपराध का विवरणः मु0अ0सं0 154/25 धारा 310 (2)/332 (बी)/108 बीएनएस थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. नंदलाल पुत्र स्व० दशरथ प्रसाद निवासी हड़हा सीके 48/97-98 थाना चौक वाराणसी उम्र 63 वर्ष

अपराधी/बारामदगी का दिनांक व स्थान दिनांक- 29.08.2025 को, स्थानः थाना नासिक वाराणसी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. श्री दया शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना कोतवाली कमि० वाराणसी,

3. का0 सुनील जायसवाल, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

4. का० शिवम भारती, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

5. का० शिवाजी चन्द, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

6. का0 शुभम सिंह थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top