Railway News : जनरल कोच के यात्रियों को भी ट्रेन में मिलेगा भोजन, आईआरसीटीसी ने शुरू की तैयारी, इतना रहेगा मूल्य

Vishal Dubey
0


रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे प्रशासन ट्रेन में ही खाना उपलब्ध कराएगा। महज 80 रुपये में यात्रियों को भोजन मिलेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) और टच स्टोन फाउंडेशन के बीच हुए समझौते के तहत यात्रियों को 80 रुपये में शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरूआत हो चुकी है।

अब कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर भी यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है। इस सुविधा के तहत जनरल कोच में सवार यात्रियों को कोच में ही खाना उपलब्घ कराया जाएगा। अभी सिर्फ एसी और स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में भोजन की सुविधा मिलती है। इस सुविधा के तहत जनरल कोच और एसी कोच के यात्रियों को एक ही दाम पर भोजन दिया जाएगा। दोनों ही स्टेशनों पर फूड यूनिटों और स्टॉलों पर 80 रुपये में यह थाली मिलेगी। इसमें दाल, चावल, रोटी, सब्जी और अचार होगा।


वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर में पहले से ही शुरू है व्यवस्था

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्तर रेलवे के वाराणसी और लखनऊ व पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। अब इसका विस्तार करने की तैयारी है। उत्तर मध्य रेलवे में कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन पर यह सुविधा उपलब्ध करवाने की तैयारी है। कहा कि जिन स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की गई है वहां फाउंडेशन के कर्मचारी प्रतिदिन तय समय पर भोजन फूड यूनिटों और स्टॉलों पर पहुंचा रहे हैं। भोजन की थाली के डिब्बे पर लगे स्टीकर पर उसका दाम भी लिखा होता है। ताकि कोई ओवरचार्जिंग न कर सके। खाना ऑनलाइन मंगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top