प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेशनल स्पेस डे पर राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान घोषणा की कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, “नेशनल स्पेस डे हमारे युवाओं में उत्साह और आकर्षण का अवसर बन गया है। ये देश के लिए गर्व की बात है। मैं स्पेस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों को, वैज्ञानिकों को, सभी युवाओं को नेशनल स्पेस डे की बधाई देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “स्पेस सेक्टर में एक के बाद एक नए माइलस्टोन गढ़ना। ये भारत और भारत के वैज्ञानिकों का स्वभाव बन गया है। दो साल पहले ही भारत ऐसा पहला देश बना था जिसने चंद्रमा के साऊथ पोल पर पहुंचने का इतिहास रचा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर तिरंगा फहराकर हर भारतीय को गर्व से भर दिया। जब वो तिरंगा मुझे दिखा रहे थे, जो वो पल और अनुभूति थी। वो शब्दों से परे हैं। जल्द ही, आप सब वैज्ञानिकों की मेहनत से, भारत गगनयान की उड़ान भी भरेगा और आने वाले समय में, भारत अपना स्पेस स्टेशन भी बनाएगा। मैं लाल किले से कहा था कि हमारा रास्ता रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का रास्ता है। इसलिए बीते 11 वर्षों में देश ने स्पेस सेक्टर एक के बाद एक लगातार बड़े रिफॉर्म्स किए हैं। आज स्पेस-टेक भारत में गवर्नेंस का भी हिस्सा बन रही है। फसल बीमा योजना में सेटेलाइट बेस्ड आकलन हो। मछुआरों को सेटेलाइट से मिल रही जानकारी और सुरक्षा हो। आज स्पेस में भारत की प्रगति सामान्य नागरिकों का जीवन आसान बना रही है।