पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन की नौ चौकियों में शनिवार को नए प्रभारी तैनात किए गए। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि एसआई विकास मिश्रा को दुर्गाकुंड, एसआई विवेक शुक्ला को कालभैरव, एसआई संदीप सिंह को पियरी और एसआई रवि पांडेय को चितईपुर पुलिस चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है। इसी तरह से एसआई मनोज राजपूत को सुंदरपुर, एसआई संदीप सिंह को नाटीइमली, एसआई शिवम मिश्रा को चौकाघाट, एसआई सत्यदेव गुप्ता को सोनिया और एसआई पंकज पांडेय को सरैया पुलिस चौकी का प्रभारी तैनात किया गया है।