ऋषभ पंत मैदान पर हों और कुछ हरकतें न करें ये हो नहीं सकता। पंत की गिनती एक फनी क्रिकेटर के तौर पर होती है जो विकेटकीपिंग करते हुए भी मजाक-मस्ती करता है और बैटिंग करते हुए भी कुछ न कुछ ऐसा करते हैं कि सामने वाली टीम हंसती है। अगर वह करते नहीं हैं तो उनके साथ ऐसा कुछ हो जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा ही हुआ।
पंत ने दूसरे दिन अपना शतक पूरा किया और एमएस धोनी को पीछे छोड़ा। ये पंत का टेस्ट में कुल सातवां शतक है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला विकेटकीपर बन गया है। उनसे पहले ये रिकॉर्ड धोनी के नाम था जिन्होंने क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप में छह शतक जमाए हैं।
पंत के साथ क्या-क्या हुआ
पंत जब मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके साथ लगातार कुछ न कुछ हो रहा था। वह लगातार कुछ बोल भी रहे थे। कभी कप्तान शुभमन गिल क बता रहे थे क्या हो रहा है तो कभी इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ से शोएब बशीर की तारीफ कर रहे थे। बशीर की ही गेंद पर पंत ने आगे निकलकर शॉट खेलना चाहा लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गया। ये तो किस्मत ही थी कि बल्ला विकेटकीपर स्मिथ के नहीं लगा और उनके पास से निकल गया। एक शॉट खेलने के दौरान तो पंत गिर भी गए।