Varanasi : अब तक बनारस में 37 अन्नपूर्णा भवनों का हुआ निर्माण, जानें- सरकार की खास योजना का लाभ

Vishal Dubey
0

सरकार उचित दरों की दुकानों को अब अपना छत दे रही है। सरकार उचित दरों की दुकानों के लिए मल्टीपर्पज अन्नपूर्णा भवन बनवा रही है। अमृत महोत्सव के तहत काशी में हर वर्ष 75 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण होना है। पिछले साल हुई योजना की शुरुआत से अभी तक 37 अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण पूरा हो चुका है।

उचित दर की राशन की दुकान चलाने वाले कोटेदारों को निशुल्क अन्नपूर्णा भवन सरकार दे रही है, जिससे उनकी आय बढ़ सके और सुविधा मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि अन्नपूर्णा भवन ऐसा बहुउद्देशीय भवन है। जहां से कोटेदार उचित मूल्य के राशन के साथ जन सुविधा केंद्र का भी संचालन कर सकेंगे। 

इसके अलावा संचालक यहां जनरल स्टोर भी खोल सकते हैं, इसकी बिक्री बाजार दर पर होगी। सभी अन्नपूर्णा भवन में ई-वेइंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीन होगी। इससे राशन की घटतौली को रोका जा सकेगा और कार्डधारकों को पूरा राशन मिलेगा।

जिलापूर्ति अधिकारी केबी सिंह ने बताया कि उचित मूल्य की राशन की दुकानों के लिए खास स्थानों पर अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराकर कोटेदारों को दिया जा रहा है, जिससे खाद्यान्न रखने के लिए समुचित स्थान हो। 
अन्नपूर्णा भवन के निर्माण से कोटेदारों का पैसा बचने के साथ सुविधा भी मिल रही है। वाराणसी में उचित दर की 1315 दुकान है। इस वर्ष 37 अन्नपूर्णा भवनों के निर्माण का लक्ष्य था, जिसमे 21 पूर्ण हो चुकी है, वहीं पिछले वर्ष बने 16 अन्नपूर्णा भवन संचालित हो रहे है।

विकास खंड में पूर्ण हो हुए अन्नपूर्णा भवनों की संख्या
आराजीलाइन-4
बड़ागांव-5
चिरईगांव-2
चोलापुर-5
हरहुआ-6
काशी विद्यापीठ-4
पिंडरा-6
सेवापुरी-5

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top