Breaking: केदारनाथ में मौत का मंजर! तीर्थ यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर क्रैश।

Vishal Dubey
0


उत्तराखंड के केदारनाथ से आज सुबह-सुबह एक बुरी खबर सामने आई है। यहां देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह पूरा हादसा गौरीकुंड क्षेत्र के पास हुआ है। अभी अहमदाबाद विमान हादसे का दुख खत्म नहीं हुआ था, और अब उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना सामने आ गई। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में कुल छह लोग सवार थे।

हेलीकॉप्टर कैसे हुआ क्रैश?

जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के पीछे खराब मौसम का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर NDRF और NDRF की टीमें मौजूद हैं, जो बचाव कार्य कर रही है। हालांकि, खराब मौसम की वजह से टीम को काफी दिक्क्त हो रही है। हेलीकॉप्टर के मलबे के अवशेष बिखरे हुए हैं। वहीं इस घटना की सूचना घास काटने वाली महिलाओं ने धुंआ देखने के बाद दी।

उत्तराखंड CM ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, "रुद्रप्रयाग जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"




Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top