वाराणसी। सुसवाहीं की रहने वाली एक महिला नें शनिवार रात घर में घुसकर एक वकील पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। सूचना पाकर चितईपुर थाने पहुंचे अधिवक्ताओं नें विरोध किया। पुलिस नें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर अधिवक्ता को छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार सुसवाहीं की रहने वाली 42 वर्षीया महिला के पति की पहले मौत हो गई है। महिला के अदालत में लंबित मुकदमों की पैरवी चेतगंज निवासी अनिल कुमार (35) करते हैं। मुकदमें के सिलसिले में वह उसके घर आते-जाते रहते हैं। महिला नें आरोप लगाया कि शनिवार को अनिल उनके घर आए और दुष्कर्म किया। शिकायत पर चितईपुर पुलिस नें अनिल को थाने लेकर आई।
सूचना मिलते ही थाने पर अधिवक्ताओं का जमावड़ा हो गया। चितईपुर थाने पर लंका सहित सर्किल की फोर्स भेजी गई। अधिवक्ताओं का कहना था कि महिला घर पर ब्वॉयज हॉस्टल चलाती है, घर में उसकी दो बालिग बेटियां है। ऐसे में अकेला व्यक्ति कैसे घर में घुसकर रेप कर सकता है। अधिवक्ताओं के विरोध पर पुलिस नें जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी के मुताबिक जांच के बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई होगी। उधर, अनिल नें पुलिस को बताया कि महिला का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है, इसके पूर्व भी वह ऐसे आरोप कई लोगों पर लगा चुकी है, जिसे वह देख रहे हैं। अनिल नें पुलिस को महिला के खिलाफ बंधक बनाने, लूट और रंगदारी मांगने सहित एसी- एसटी एक्ट नें तहरीर दी है।
अनिल कुमार नें बताया कि उनकी कुछ दिनों में शादी होनी है, महिला शादी में व्यवधान पैदा करना चाहती है।