वाराणसी चौक थाना अंतर्गत दालमंडी (पत्थर गली) में बूचड़खाने को हटाकर बनाया जा रहा है,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक तरफ दालमंडी चौड़ीकरण योजना से क्षेत्र का विकास कार्य तेजी से हो रहा है।उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने गायों की रक्षा और तस्करी पर रोक लगाने के लिए अवैध बूचड़खानों को 2017 में बंद कर दिया था।
उसमें से ही पत्थर गली का बूचड़खाना एक था जिसका पक्के मोहल्ले के बीचो बीच अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के द्वारा विधायक विकास निधि कोटे से इसका निर्माण कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के साथ किया जा रहा है। कुल अनुमानित लागत 33.78 लाख लगाया जायेगा।
जिसमें 1300 स्क्वायर फुट की जमीन पर 1 मंजिला इमारत का निर्माण कराया जा रहा है। दो ओपीडी की सुविधा मिलेगी एक स्त्री और एक पुरुष वर्ग के लिए होगा।साथ ही साथ एक दवा केंद्र भी खुलेगा जो कि आस पास के मोहल्ले वालों के लिए बहुत सुविधाजनक होगा। इसके साथ सभी प्रकार की प्राथमिक सुविधा भी लोगों को मिलेगी।
दालमंडी पार्षद इंद्रेश सिंह ने कहा, कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने से पक्के माहौल को लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी रात में कोई घटना हो जाती है तो गलियों में रहने वाले लोग कबीरचौरा जाते है या बीएचयू जाते है गलियों में एंबुलेंस न पहुंच पा ने के कारण लोग अस्पताल जाते-जाते ही दम तोड़ देते है। विधायक जी की योजना से लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।