सत्या फाउंडेशन के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय ने बताया कि लक्सा क्षेत्र में रोपवे निर्माण में लगी मशीनों के आवाज से नींद खराब होने की शिकायत पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मशीनों के शोर को बंद कराया।
उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के बाद भी मशीनों के शोर से आसपास के घरों और होटल आदि के लोग परेशान थे। उन्होंने वीडियो बनाकर, शनिवार-रविवार के बीच की रात पुलिस को एक्स पर शिकायत भेजी। कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक ध्वनि प्रदूषण इंसान की नींद और स्वास्थ्य पर गहरा असर करता है और लोगों की उम्र को कम कर रहा है।