चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले स्नेचर और बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच के बीच शनिवार की रात दल्लीपुर मोड़ के पास मुठभेड़ हुई। बदमाश के बाएं पैर में पुलिस की गोली लगी है। घायल बदमाश को गंगापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया।
बदमाश की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा निवासी विशाल मौर्या के रूप में हुई है। हाल ही में भेलूपुर के खोजवा, बड़ागांव क्षेत्र में महिलाओं के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल रहा।
बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश बाइक से बड़ागांव क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने वाला है। इस पर सक्रिय हुई पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। दल्लीपुर मोड़ के पास बदमाश पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरु कर दिया। इस पर जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी।
डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई पंकज चौहान, संदीप पांडेय और भेलूपुर थाने की क्राइम टीम शामिल रही। आरोपी बदमाश से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।