वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के अहरक गांव में रविवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी और उनके स्टाफ को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से कारोबारी विकास और उनके स्टाफ सियाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
बदमाशों नें सर्राफा दुकान से लगभग 22 हजार रुपये नकद और चांदी के आभूषण लूट लिए। वारदात में पिता और पुत्र दोनों को कंधे पर गोली लगी है। घायल पिता सियाराम (43 वर्ष) और उनके बेटे विकास (24 वर्ष) दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज से सुराग खंगालने में जुटी हुई है।
सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी और एडीसीपी दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
वारदात के बाद पूरे कमिश्नरेट में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।