Varanasi : BHU के सिर गोवर्धनपुर गेट पर खेल रही बच्ची को कार नें मारी टक्कर

Vishal Dubey
0


वाराणसी। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के सिर गोवर्धनपुर गेट के समीप खेल रही 6 वर्षीया बच्ची कार के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गई। बच्ची को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। कार सवार तीन लोगों को पुलिस नें हिरासत में ले लिया है। कार को पुलिस चौकी बीएचयू पर खड़ा करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU)के सेंट्रल हिन्दू स्कूल (CHS) में राजगीर मिस्त्री का काम करनें वाले कुंदन की पुत्री सुरभि मंगलवार को बीएचयू के सिर गोवर्धनपुर गेट के समीप खेल रही थी। इसी दौरान वैगनआर कार नें धक्का मार दिया। घटना के बाद कार सवार भागने लगे। कुछ दूर जाकर कार गड्ढे में फंस गई। स्थानीय लोगों नें कार सवार तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा।

बीएचयू चौकी प्रभारी शिवाकर मिश्र नें बताया कि कार को चौकी लाकर खड़ा करवा दिया गया है। कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। घायल बच्ची का उपचार बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top